87 से 250 रुपये पर पहुंचा ये स्‍टॉक्‍स... पहले ही दिन निवेशक हुए मालामाल! 

4 Mar 2024

By Business Team

शेयर बाजार में एक कंपनी के स्‍टॉक्‍स ने लिस्‍ट होते ही गजब का रिटर्न दिया. इसने पहले ही दिन निवेशकों को मालामाल कर दिया. 

ओवैस मेटल के शेयरों (Owais Metal Share) ने तगड़ी शुरुआत करते हुए 187 प्रतिशत का फायदा दिया. इसका मतलब है कि निवेश का पैसा 2.5 गुना से ज्‍यादा हो गया. 

ओवैस मेटल का प्राइस बैंड 87 रुपये प्रति शेयर था, लेकिन इसके स्‍टॉक्‍स 250 रुपये प्रति शेयर पर लिस्‍ट हुए. 

इतना ही नहीं इसके शेयर लिस्‍ट होने के बाद भी 4 फीसदी की तेजी के साथ 262.50 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए. 

ओवैस मेटल के शेयर नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर SME कैटेगरी के तहत लिस्‍ट हुए थे. 

इस कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्‍शन के लिए 26 फरवरी को खुला और 28 फरवरी तक ओपन रहा. 

इस आईपीओ में रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स एक लॉट के लिए बोली लगा स‍कते थे, जिसके एक लॉट में 1600 शेयर थे. 

इसका मतलब है कि रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स को एक लॉट खरीदने के लिए 139200 रुपये खर्च करने होते. 

जिस भी निवेशक ने इतने पैसे खर्च किए होंगे और उन्‍हें इस कंपनी के शेयर अलॉट हुए होंगे तो लिस्टिंग पर उनकी रकम 3,99,504 रुपये हो गई होगी. 

नोट- शेयर बाजार या आईपीओ में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.