cropped sahara indiaa

सहारा में फंसा पैसा सिर्फ ऐसे लोगों को मिलेगा वापस, जान लें नियम

AT SVG latest 1

28 जुलाई 2023

sahara indiaa

सहारा समूह के को-ऑपरेटिव में फंसे करोड़ों निवेशकों के पैसे को वापस दिलाने के लिए सहारा रिफंड पोर्टल की शुरुआत हुई है. 

sahara

sahara

money 675 latest 2

सहारा रिफंड पोर्टल के जरिए पैसों की वापसी बेहद आसान होगी और 45 दिनों में निवेशकों का फंसा हुआ पैसा उनके बैंक खाते में आ जाएगा. 

cropped money 50

सहारा की चार को-ऑपरेटिव सोसाइटी के करीब 4 करोड़ ऐसे निवेशकों को पैसा वापस मिल सकेगा, जिनके इन्वेस्टमेंट की मैच्योरिटी पूरी हो चुकी है. 

जिन निवेशकों का निवेश मैच्योर नहीं हुआ है, उन्हें फिलहाल पैसा वापस नहीं मिलेगा. पोर्टल के जरिए सिर्फ उन्हीं के पैसे वापस मिलेंगे, जिनकी निवेश की अवधि पूरी हो चुकी है. 

सरकार ने रिफंड होने वाले पैसों पर 10,000 रुपये का कैप लगाया है और उन्हीं लोगों को पैसे मिलेंगे जिनके निवेश की अवधि पूरी हो चुकी है.

जिनका 10 हजार रुपये से अधिक निवेश है, उन्हें भी फिलहाल 10 हजार रुपये की राशि का ही भुगतान किया जाएगा.

निवेशक खुद से इस पोर्टल पर लॉगिन करके अपना नाम रजिस्टर्ड कर सकते हैं और वेरिफिकेशन के बाद पैसे वापसी की प्रक्रिया शुरू होगी.

अप्लाई किए जाने के बाद इसके बाद सहारा इंडिया निवेशकों के दस्तावेज Sahara Group की समितियों द्वारा 30 दिन में वेरिफाई किए जाएंगे.

आवदेन करने के लिए निवेशक के पास मेंबरशिप नंबर, जमा अकाउंट नंबर, आधार से लिंक मोबाइल नंबर, डिपॉजिट सर्टिफिकेट जैसे दस्तावेज जरूरी हैं.