20 AUG 2025
By: Deepak Chaturvedi (Photo: Pixabay)
संसद के मानसून सत्र के 20वें दिन लोकसभा में ऑनलाइन गेमिंग के प्रमोशन और रेगुलेशन से संबंधित बिल (Online Gaming Bill 2025) पेश किया.
Credit: ITG
आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच इसे पेश किया.
Credit: File ITG
इस बिल के पास होने से पैसों के जरिए खेले जाने वाले Online Games या रियल मनी गेम्स पर देखने को मिलेगा, जिनका दायरा काफी बढ़ा हो चुका है.
Credit: ITG
ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनियों के शेयरों पर भी इसका असर दिखने लगा है और इनके शेयर धराशायी नजर आए.
Credit: ITG
बुधवार को इस सेक्टर की बड़ी कंपनी नाजरा टेक का शेयर (Nazara Tech Share) कारोबार के दौरान 16% तक टूट गया.
Credit: Pixabay
ये स्टॉक 1350 रुपये पर ओपन हुआ था और फिर 1188.80 रुपये तक फिसला. हालांकि मार्केट क्लोज होने तक गिरावट कुछ कम हुई फिर भी ये 12.84% टूटकर 1220 रुपये पर बंद हुआ.
Credit: Pixabay
Nazara Stock में गिरावट का असर कंपनी की मार्केट वैल्यू पर भी पड़ा और ये फिसलकर 11,310 करोड़ रुपये रह गई.
Credit: ITG
एक्सचेंज फाइलिंग में Nazara की ओर से बताया गया कि जून तिमाही में रियल मनी गेम्स बिजनेस से रेवेन्यू और EBITA दोनों का योगदान शून्य रहा है.
Credit: AI
इसके अलावा कहा गया कि उसकी Moonshine Tech में 46.07% हिस्सेदारी है, जो कि पोकरबाजी (PokerBaazi) गेम का संचालन करती है.
Credit: Pixabay
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.
Credit: Pixabay