19 JUN 2025
Himanshu Dwivedi
शेयर बाजार में गिरावट के बीच एक पेनी स्टॉक में शानदार तेजी आई है. यह शेयर सिर्फ 2 दिन में तेजी से चढ़ा है.
यह शेयर आकाश एक्सप्लोरेशन सर्विसेज है, जिसके शेयरों में दो सत्रों में 33% की वृद्धि हुई है.
इस कंपनी को ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) से लेटर ऑफ अवार्ड (LoA) मिला है. कुल ऑर्डर प्राइस लगभग 19.36 करोड़ रुपये है.
आकाश एक्सप्लोरेशन सर्विसेज का शेयर मंगलवार के बंद भाव 8.76 रुपये से बढ़कर अभी 11.64 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, जो दो दिनों में 32.87% बढ़ा है.
गुरुवार के कारोबार में शेयर NSE पर 9.70 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 11.64 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. यह शेयर बीएसई पर सूचीबद्ध नहीं है.
तीन साल में यह ऑर्डर पूरा करना है. कंपनी को अहमदाबाद एसेट में उपयोग के लिए एक 50 मीट्रिक टन वर्कओवर रिग के चार्टर किराये के लिए लेटर ऑफ अवार्ड प्राप्त हुआ.
इस साल 11 अप्रैल को, आकाश एक्सप्लोरेशन सर्विसेज ने महारत्न कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड से 29 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट जीता है.
आकाश एक्सप्लोरेशन सर्विसेज का शुद्ध लाभ मार्च 2025 को समाप्त तिमाही में 92.02% घटकर 0.28 करोड़ रुपये रह गया, जबकि मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में यह 3.51 करोड़ रुपये था.
इस तिमाही में बिक्री 16.57% घटकर 25.77 करोड़ रुपये रह गई, जो मार्च 2024 की पिछली तिमाही में 30.89 करोड़ रुपये थी.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सालहकार की मदद जरूर लें.