पाकिस्‍तान की पूरी इकोनॉमी पर अकेले भारी है भारत की ये कंपनी... आंकड़ों में देखें

24 APR 2025

Himanshu Dwivedi

कश्‍मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack News) ने दूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस हमले में 28 बेगुनाहों ने जान गवां दी. 

कश्‍मीर से लेकर कन्‍याकुमारी तक पाकिस्‍तान और पाकिस्‍तानी आतंकी संगठनों के खिलाफ आक्रोश और गुस्‍सा भरा हुआ है. 

भारत सरकार ने भी पाकिस्‍तान पर एक्‍शन लेते हुए सिंधु जल समझौते को रद्द (Indus Water Treaty) कर दिया है. साथ ही भारत में रह रहे पाकिस्‍तानी राजनयिकों को देश छोड़ने का आदेश दिया गया है. 

वहीं PM Modi ने ऐलान किया है कि अब इन्‍हें मिट्टी में मिलाने का वक्‍त आ चुका है. आतंकियों को छोड़ा नहीं जाएगा. उधर, पाकिस्‍तान भी गिदड़भभकी दे रहा है. 

लेकिन अगर भारत-पाकिस्‍तान की तुलना करें तो भारत के मुकाबले पाकिस्‍तान कहीं भी नहीं टिकता है. 

TATA Group के बराबर भी पाकिस्‍तान की इकोनॉमी (Pakistan Economy) नहीं है. 2024 में पाकिस्‍तान की नॉमिनल GDP 374 अरब डॉलर (करीब 32 लाख करोड़ रुपये) रही है, जबकि टाटा ग्रुप के कंपनियों का मार्केट कैप इससे ज्‍यादा है. 

सिर्फ टाटा ग्रुप के 29 लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप देखें तो यह 403 अरब डॉलर (करीब 34 लाख करोड रुपये) है, जो पाकिस्‍तान की इकोनॉमी से 2 लाख करोड़ रुपये ज्‍यादा है. 

अब IMF ने भी पाकिस्‍तान को झटका दिया है और FY25 के लिए पाकिस्तान की GDP ग्रोथ को 3% से घटाकर 2.6% कर दिया है. 

Fitch Ratings ने आगाह किया कि पाकिस्‍तानी रुपया (Pakistani Currency) जून तक ₹285/$ तक गिर सकता है और FY26 के अंत तक ₹295/$ तक जा सकता है.

वहीं वर्ल्‍ड बैंक ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि मौजूदा वित्त वर्ष में 10 मिलियन से ज्‍यादा पाकिस्‍तानी भुखमरी के कगार पर पहुंच जाएंगे. 

पाकिस्‍तान पर कर्ज (Debt on Pakistan) की बात करें तो यह 223.86 बिलियन डॉलर हो चुका है और यह पाकिस्‍तान की जीडीपी के 74 फीसदी हिस्‍से के बराबर है.