1 साल से टूट रहा था शेयर... आज 10% चढ़ा, 45 रुपये पहुंचा भाव! 

19 Aug 2025 

By Himanshu Dwivedi

शेयर बाजार में आज भी अच्‍छी तेजी रही. इस बीच, कई दिनों से टूट रहा ओला इलेक्ट्रिक शेयर तेजी दिखाने लगा. 

Credit: Pixabay

आज इस शेयर में 10 फीसदी से ज्‍यादा की उछाल देखी गई. हालांकि शेयर 8.71 फीसदी चढ़कर 44.83 रुपये पर बंद हुए. 

Credit: Pixabay

एक हफ्ते के दौरान यह शेयर 13 फीसदी चढ़ा है, लेकिन 3 महीने में इस शेयर में 14 फीसदी की गिरावट भी आई है. 

Credit: Pixabay

आज भले ही इस शेयर में तेजी आई है, लेकिन पिछले एक साल के दौरान इसने निवेशकों का खूब नुकसान कराया है. 1 साल में यह शेयर 67% टूट चुका है. 

Credit: Pixabay

आज OLA इलेक्ट्रिक शेयरों में तेजी की बड़ी वजह, कंपनी की नई अग्रेसिव रणनीति है. भाविश अग्रवाल ने एनुअल संकल्‍प इवेंट में कंपनी की प्‍लानिंग के बारे में विस्‍तार से बताया है. 

Credit: Pixabay

अग्रवाल ने कहा कि कंपनी भारत के दोपहिया ईवी बाजार में 25-30% हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य बना रही है. जिसमें नए प्रोडक्‍ट्स लॉन्‍च और वर्टिकल इंटिग्रेशन शामिल होगा. 

Credit: Pixabay

पिछले छह महीनों में ओला इलेक्ट्रिक ने अपने जनरेशन 2 स्कूटर्स को बंद कर दिया, जनरेशन 3 मॉडलों की आपूर्ति बढ़ा दी और अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की. 

Credit: Pixabay

वहीं ओला इलेक्ट्रिक की बाजार हिस्सेदारी जुलाई 2025 में 17.35% तक गिर गई है, जो एक साल पहले 38.83% थी और रजिस्‍ट्रेशन 41,802 यूनिट्स से घटकर 17,848 यूनिट रह गया है. 

Credit: Pixabay

एक्‍सपर्ट्स कह रहे हैं कि ओला शेयरों में तेजी, कंपनी के आगे की रणनीति पर निर्भर करेगा. हालांकि अभी भी डर बना हुआ है. 

Credit: AI 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)

Credit: File/ITG