15 JUL 2025
By Himanshu Dwivedi/ PHOTO: OLA Electric
OLA इलेक्ट्रिक के शेयर में कल 18 फीसदी की शानदार तेजी आई थी, जबकि कंपनी के तिमाही नतीजे बहुत ज्यादा अच्छे नहीं रहे थे.
Photo: Pixabay
क्योंकि ओला इलेक्ट्रिक को लेकर एक ब्लॉक डील पर मुहर लगी थी. जिसके बाद इसके शेयरों में तेजी आई थी. वहीं मंगलवार को इसके शेयर गिरावट पर थे.
Photo: File
बीएसई पर ओला इलेक्ट्रिक का शेयर 3.44 प्रतिशत गिरकर 45.51 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. यह गिरावट कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की ओर से टारगेट देने के बाद आई है.
Photo: Pixabay
ब्रोकरेज ने इस शेयर को 'बेचने' की सलाह दी है, क्योंकि ओला इलेक्ट्रिक का पहली तिमाही का घाटा कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के अनुमान से कम रहा है.
Photo: Pixabay
उम्मीद से बेहतर बिक्री आंकड़ों के बावजूद, कोटक ने कंपनी की विकास दर को लेकर सतर्क रुख बनाए रखा है.
Photo: OLA Electric
कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज इडस्ट्री की सुस्त ग्रोथ और बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण ओला के प्रदर्शन पर पड़ने वाले असर को लेकर चिंतित है.
Photo: Pixabay
कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने इस शेयर को लेकर 30 रुपये का टारगेट दिया है और निवेशकों को बेचने की सलाह दी है.
Photo: Pixabay
गौरतलब है कि ओला इलेक्ट्रिक ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में 830 करोड़ रुपये की बिक्री दर्ज की, जो साल-दर-साल 50 प्रतिशत की गिरावट है, लेकिन पिछली तिमाही की तुलना में 36 प्रतिशत की वृद्धि है.
Photo: Pixabay
कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने कहा कि वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में OLA के रजिस्ट्रेशन 60,000 यूनिट्स के थे, जबकि डिलीवरी 68000 यूनिट्स की थी. यह अंतर वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के बकाया भुगतान के कारण है.
Photo: Pixabay
वहीं कंपनी के वॉल्यूम ग्रोथ आंकड़े भी चिंता का विषय बने हुए हैं. कंपनी ने 240 करोड़ रुपये का एबिटा घाटा दर्ज किया, जो कोटक के अनुमानित 290 करोड़ रुपये के घाटे से कम था.
Photo: Pixabay
(नोट- यहां बताया गया टारगेट, ब्रोकरेज के अपने विचार हैं. Aajtak.in इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है. किसी तरह के निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)
Photo: Pixabay