2025 में 51% गिर गया है ये चर्चित शेयर, अब नए निचले स्‍तर पर पहुंचा भाव! 

01 JUL 2025

Himanshu Dwivedi

इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी OL A Electric के शेयरों में गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है. 

अब यह शेयर 52 सप्‍ताह के नए निचले स्‍तर पर पहुंच चुका है. ओला इलेक्ट्रिक कंपनी का शेयर मंगलवार को 3.06 प्रतिशत गिरकर 41.85 रुपये के नए रिकॉर्ड लो पर चला गया. 

यह गिरावट तब आई है, जब ओला इलेक्ट्रिक कंपनी के मंथली सेल में कमी आई है. मार्केट बंद होने तक ओला के शेयर 2.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ 42.03 रुपये पर था. 

इस स्तर पर, 2025 में अब तक यह 51.26 प्रतिशत गिर चुका है. एक महीने में इस शेयर में 16 फीसदी और 3 महीने में 20 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट आई है. 

1 जुलाई को जारी डेटा के अनुसार, जून में ओला इलेक्ट्रिक की बिक्री में गिरावट जारी रही, कंपनी ने 20,189 यूनिट बेचीं. 

पिछले साल इसी महीने की तुलना में 45 फीसदी की गिरावट आई है. जून 2024 में इसकी मार्केट हिस्‍सेदारी भी 46 फीसदी से ज्‍यादा गिरकर जून 2025 में सिर्फ 19 फीसदी रह गई है. 

इकोनॉमी मोर्चे पर नेट इलेक्ट्रिक वाहन (EV) फर्म का समेकित शुद्ध घाटा जनवरी मार्च 2025 तिमाही (Q4 FY25) में बढ़कर 870 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 416 करोड़ रुपये था. 

ओला इलेक्ट्रिक का परिचालन से राजस्व साल-दर-साल (YoY) 59.48 प्रतिशत घटकर Q4 FY25 में 611 करोड़ रुपये रह गया, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 1,508 करोड़ रुपये था. 

मार्केट एक्‍सपर्ट्स ने निवेशकों से इस शेयर से बाहर निकलने और ईवी क्षेत्र में अन्य जगहों पर बेहतर अवसर तलाशने को कहा है. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से मदद जरूर लें.)