2025 में 53% टूटा... आज भी बिखरा, जानिए आखिर कितना गिरेगा ये चर्चित शेयर! 

09 JUL 2025

By Himanshu Dwivedi

OLA इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयरों में बुधवार को लगातार तीसरे सत्र में भी गिरावट देखी गई. शेयर 1.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 40.15 रुपये के अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंच गया.

बाजार बंद होने पर ये 0.91 प्रतिशत की गिरावट के साथ 40.40 रुपये पर बंद हुआ. इस बंद भाव पर, शेयर में साल-दर-साल (YTD) आधार पर 53.15 प्रतिशत की गिरावट आई है.

1 जुलाई को जारी डेटा के अनुसार, जून में इलेक्ट्रिक वाहन (EV) निर्माता की बिक्री में तेजी से गिरावट आई है. ओला ने 20,189 यूनिट्स बेचे हैं, जो साल-दर-साल (YoY) 45 प्रतिशत की भारी गिरावट है. 

इसके मार्केट शेयर में भी भारी गिरावट आई है, जो जून 2024 में 46 फीसदी से घटकर जून 2025 में 19 फीसदी हो गई.  

OLA Electric का समेकित शुद्ध घाटा एक साल पहले के 416 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में 870 करोड़ रुपये हो गया है.

ऑपरेशनल से रेवेन्‍यू पिछले साल की समान तिमाही के 1508 करोड़ रुपये से 59.48 प्रतिशत घटकर 611 करोड़ रुपये रह गया है. 

कुछ एक्‍सपर्ट्स का कहना है कि यह शेयर निकट भविष्‍य में मंदी वाला दिख रहा है. बोनान्जा के तकनीकी शोध विश्लेषक, द्रुमिल विठलानी ने कहा कि ओला इलेक्ट्रिक इस समय अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर कारोबार कर रही है.  

कीमतों में गिरावट के साथ-साथ लगातार वॉल्यूम भी बना हुआ है, जो मंदी का संकेत देता है. शेयर में भारी बिकवाली हो चुकी है, जिससे पता चलता है कि गिरावट की गति मजबूत है.

एक्‍सपर्ट ने कहा कि जब तक कीमत 45 रुपये से नीचे रहती है, तबतक यह शेयर निगेटिव बना रह सकता है. उन्‍होंने कहा कि अगर उछाल आती है तो शेयर बेचकर निकल सकते हैं. 

निकट भविष्य में संभावित गिरावट का लक्ष्य 38 रुपये या उससे कम रखा गया है. सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है और व्यापारियों को तब तक नई पोजीशन लेने से बचना चाहिए जब तक कि कोई मजबूत उलटफेर का संकेत न मिले. 

(नोट- यहां बताया गया टारगेट ब्रोकरेज फर्म के अपने विचार हैं. Aajtak.in इसकी जिम्‍मेदारी नहीं लेता है. किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)