बड़े निवेशक ने 1213Cr में बेची Nykaa की हिस्सेदारी, शेयर धड़ाम

03 July 2025

By: Deepak Chaturvedi

फैशन और स्किनकेयर प्रोडक्ट्स की रिटेल कंपनी नायका का शेयर गुरुवार को खुलते ही बिखर गया. 

Nykaa Stock मार्केट ओपन होने पर गिरावट के साथ 205 रुपये पर खुला और फिर 201 रुपये तक फिसल गया.

शेयर बाजार में तेजी के बावजूद Nykaa Share में 5 फीसदी की इस गिरावट के पीछे एक बड़ा कारण है.

दरअसल, कंपनी में 2.1 फीसदी की बड़ी हिस्सेदारी रखने वाले दिग्गज निवेशक हरिंदरपाल सिंग बंगा ने कंपनी से किनारा कर लिया है.

पीटीआई के मुताबिक, उन्होंने और उनकी पत्नी इंद्रा बंगा ने ई-कॉमर्स वेंचर में अपनी ये हिस्सेदारी 1213 करोड़ रुपये में बेची है.

बता दें कि Nykaa की पैरेंट कंपनी का नाम एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स (Fsn E-Commerce Ventures Ltd) है.

कंपनी के शेयर टूटने का असर इसके मार्केट कैप पर भी देखने को मिला और ये घटकर 57970 करोड़ रुपये पर आ गया.

Nykaa Share का 52 वीक का हाई लेवल 229.80 रुपये है, जबकि इसका 52 वीक का लो लेवल 154.90 रुपये है. 

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.