27 Nov 2024
By: Business Team
सरकारी कंपनी एनटीपीसी की सब्सिडियरी कंपनी NTPC Green Energy के शेयरों की बुधवार को स्टॉक मार्केट में एंट्री हुई.
कंपनी ने 10000 करोड़ रुपये का आईपीओ पेश किया था और ये 19 नवंबर को ओपन होकर 22 नवंबर को क्लोज हुआ था.
IPO के तहत कंपनी ने पेश किए गए शेयरों के लिए प्राइस बैंड 102 रुपये से 108 रुपये तय किया गया था.
कंपनी की लिस्टिंग मामूली बढ़त के साथ हुए. इसके शेयर BSE-NSE पर 3.33 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई पर NTPC Green Share 111.60 और एनएसई पर 111.50 रुपये पर लिस्ट हुए.
लेकिन सुस्त लिस्टिंग (NTPC Green Energy Listing) के बाद अचानक एनटीपीसी ग्रीन शेयर रॉकेट की रफ्तार से भागने लगे.
कुछ देर के कारोबार के बाद ही शेयर में अपर सर्किट लग गया और लिस्टिंग गेन के साथ ये 13.65% की उछाल के साथ 122.65 रुपये पर पहुंच गया.
गौरतलब है कि NTPC Green IPO को निवेशकों का ठंडा रिस्पांस मिला था और ये कुल 2.55 गुना सब्सक्राइब्ड हुआ था.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.