13 Aug 2025
By Business Team, Credit: Pixabay
शेयर बाजार में शानदार एंट्री के बाद आज पहली बार इस शेयर में गिरावट देखी गई.
Credit: Pixabay
बाजार खुलते ही NSDL के शेयरों में गिरावट आई और अभी ये 6.42 फीसदी टूटकर 1206 रुपये पर बंद हुआ.
Credit: Pixabay
एक्सपर्ट्स और रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी का मुनाफा बढ़ा है, लेकिन आमदनी में 7.5% की कमी ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है.
Credit: Pixabay
एक्सपर्ट्स कह रहे हैं कि शॉर्ट टर्म प्लेयर्स मुनाफा बुक कर सकते हैं, जबकि लंबी अवधि वाले निवेशक डिप पर खरीदारी कर सकते हैं.
Credit: Pixabay
बता दें कि 6 अगस्त को NSDL की लिस्टिंग ₹880 पर हुई थी. वहां से यह शेयर 70 फीसदी चढ़ चुका है.
Credit: Pixabay
12 अगस्त को मार्केट क्लोज होने के बाद कंपनी ने जून तिमाही के नतीजे जारी किए थे. जिसमें इसकी आमदनी में गिरावट आई है.
Credit: Pixabay
ये गिरावट 7.5% हुई है और अब आमदनी ₹312 करोड़ पर आ चुका है. पिछली तिमाही से 14% से ज्यादा की गिरावट. वहीं, मुनाफा ₹89.63 करोड़, साल-दर-साल 15% से ज्यादा बढ़ोतरी हुई है.
Credit: Pixabay
यह चार ट्रेडिंग सेशन में 78% तक उछलकर ऑल-टाइम हाई पर पहुंच चुका है.
Credit: Pixabay
इसका मौजूदा P/E लगभग 78 है, जो लिस्टिंग के समय 49 था और CDSL के 65 के मुकाबले ज्यादा है.
Credit: Pixabay
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)
Credit: Pixabay