17 Aug 2024
By Business Team
क्या आपने कभी ऐसे आदमी की कहानी सुनी है, जो दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति भी हो और बेहद कंजूस भी.
उसके पास सोने ढालने के टकसाल से लेकर दुलर्भ हीरों का भंडार था. लेकिन वह अपने कंजूसी के किस्सों के लिए मशहूर था.
भारत जब 1947 में आजाद हुआ था तब हैदराबाद के निजाम उस्मान अली खान (Osman Ali Khan) धरती के सबसे अमीर व्यक्ति के तौर पर जाने जाते थे.
निजाम के पास कुल नेट वर्थ (Osman Ali Khan Net Worth) 17.47 लाख करोड़ यानी 230 बिलियन डॉलर की आंकी गई थी. यह अमेरिका की जीडीपी का 2 प्रतिशत थी.
निजाम के पास अपनी करेंसी थी, सिक्का ढालने के लिए अपना टकसाल था, 100 मिलियन पाउंड का सोना, 400 मिलियन पाउंड के जवाहरात थे.
लेखक डोमिनिक लैपीयरे और लैरी कॉलिन्स अपनी किताब 'फ्रीडम एट मिडनाइट' में लिखते हैं कि निजाम एलिजाबेथ की शादी और ताजपोशी में 300 हीरे से जड़े नेकलेस गिफ्ट किया था.
डोमिनिक लैपीयरे और लैरी कॉलिन्स ने लिखा था कि जहां सोने के वर्तन में चीजें परोसी जाती थी, लेकिन निजाम टिन-प्लेटों में खाना खाते थे.
अगर कोई मेहमान अपने पीछे सिगरेट का टोटा छोड़ जाता तो वह उसी को उठाकर पीने लगते.
वह बिना इस्तरी किया सूती पायजामा पहना करते. मामूली दाम पर खरीदी गई घटिया चप्पलें पहनते थे.
अपने कमरे की मरम्मत भी नहीं कराई थी. इतना ही नहीं अपने कमरे का बिजली भी कटवा रखा था, ताकि ज्यादा बिल ना आए.