Nita Ambani Jet
07 Feb, 2023 By: Business Team
aajtak logo

नीता अंबानी का प्राइवेट जेट है इतना आलीशान, 5 स्टार होटल भी फेल!

Nita Ambani Jet

एशिया के सबसे अमीर मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जानी जाती हैं. 

Nita Ambani Jet

NIta Ambani आए दिन अपने कीमती सामानों को लेकर चर्चा में रहती हैं, जिनमें कई आइटम शामिल हैं. 

Nita Ambani Jet

नीता अंबानी के कीमती सामानों की लिस्ट में उनका लग्जरी प्राइवेट जेट भी है, जिससे वे सफर करती हैं. 

Airbus-A319 जेट को मुकेश अंबानी ने नीता अंबानी के 44वें जन्मदिन पर 2007 में गिफ्ट किया था. 

इस आलीशन प्राइवेट जेट में जो सुविधाएं हैं, उनके आगे पांच सितारा होटल भी फीके पड़ जाते हैं!

नीता अंबानी के इस एयरबस-ए319 जेट की कीमत की बात करें तो करीब 240 करोड़ रुपये है. 

इस लग्जरी प्राइवेट जेट में एक साथ 10 से 12 लोग आरामदायक सफर का आनंद ले सकते हैं. 

सुविधाएं देखें तो एयरबस ए-319 में ऑफिस, गेम कंसोल, म्यूजिक सिस्टम, सैटेलाइट टीवी मौजूद है. 

वायरलेस कम्युनिकेशन, अटैच बाथरूम संग मास्टर बेडरूम के साथ इसमें शानदार डायनिंग हॉल भी है. 

प्राइवेट जेट ए-319 में मनोरंजन के भी तमाम साधन मौजूद है और इसमें स्काई बार भी है.