लंदन (London) के वेस्ट एंड में सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो में से एक MAMMA MIA की शुरुआत अब मुंबई हो गई है.
Credit: Social Media
ये स्मैशहिट म्यूजिकल शो नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) में अगले साल 7 जनवरी 2023 तक चलेगा.
Credit: Social Media
NMACC में शो के उद्घाटन पर मुकेश अंबानी की पत्नी और कल्चरल सेंटर की फाउंडर नीता अंबानी एक अलग लुक में पहुंचीं.
Credit: Social Media
उद्घाटन समारोह में मम्मा मिया की टीम के साथ नीता अंबानी (Nita Ambani) की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
Credit: Social Media
इस चर्चित शो के कलाकारों से मिलने के बाद धारीदार सूट पहले हुए नीता अंबानी ने इसके बारे में अपने विचार साझा किए.
Credit: Social Media
नीता अंबानी ने कहा कि NMACC में, दुनिया का सर्वश्रेष्ठ शो भारत में लाने और पहली वेस्ट एंड प्रस्तुति MAMMA MIA का प्रदर्शन करते हुए खुशी हो रही है.
Credit: Social Media
उन्होंने कहा कि मैं आप सभी को इस उत्सव का हिस्सा बनने और इसमें अपने प्रियजनों के साथ ढेर सारी सुखद यादें बनाने के लिए आमंत्रित करती हूं.
Credit: Social Media
मम्मा मिया शो के बारे में बात करें, तो यह एक अकेली मां, डोना की बेटी सोफी की कहानी पर आधारित है.
Credit: Social Media
इस शो की दिल को छू लेने वाली कहानी प्रसिद्ध स्वीडिश बैंड एबीबीए (ABBA) के सदाबहार हिट्स से संबंधित है.
Credit: Social Media