12 April 2023 By: Business Team

सऊदी वित्त मंत्री से मिलीं निर्मला सीतारमण... इन मुद्दों पर हुई बात

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को सऊदी अरब के अपने समकक्ष मोहम्मद अलजदान से मुलाकात की. 

दोनों वित्त मंत्रियों की इस बैठक में वैश्विक ऋण संकट और बहुपक्षीय विकास बैंकों को मजबूत करने के उपायों पर चर्चा हुई.

दोनों नेता अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) और विश्व बैंक (World Bank) की सालाना बैठक के दौरान मिले हैं. 

बता दें आईएमएफ और वर्ल्ड बैंक की ये Spring Meeting अमेरिका के वॉशिंगटन में हो रही है. 

बैठक के बाद सऊदी वित्त मंत्री अलजादान ने ट्वीट किया, 'निर्मला सीतारमण और मैंने जी20 एजेंडा और प्रगति पर चर्चा की.'

दोनों देशों के वित्त मंत्रियों की इस बैठक को लेकर भारतीय वित्त मंत्रालय की ओर से ट्वीट के जरिए जानकारी साझा की गई है. 

इसमें कहा गया है कि दोनों नेताओं ने जी20 की भारत की अध्यक्षता बहुपक्षीय विकास बैंकों को मजबूत करने पर गठित विशेषज्ञ समूह पर चर्चा की.

मंत्रालय की ओर से कहा गया कि दोनों नेताओं ने वैश्विक मुद्रास्फीति के मुद्दों पर भी गहन विचार-विमर्श किया है. 

Sitharaman ने चर्चा में महंगाई को लेकर उठाए गए कदमों का विकासशील और कम आय वाले देशों पर प्रभाव का मुद्दा भी उठाया.

इस दौरान निर्मला सीतारमण ने भारतवंशी गीता गोपीनाथ से मुलाकात कर कई मुद्दों पर बातचीत की.