09 Aug 2024
By Business Team
शेयर बाजार में लिस्ट एक और कंपनी पर ब्रोकरेज ने अपना टारगेट दिया है.
जून तिमाही में मिक्स्ड परफॉर्मेंस के बाद इसके शेयर में गिरावट देखी जा रही है.
घरेलू ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कंपनी NHPC स्टॉक पर ₹68 का टारगेट प्राइस तय करते हुए 'सेल' रेटिंग दी है.
यह स्टॉक गुरुवार के इंट्रा डे हाई प्राइस 100.40 रुपये से 47% की संभावित गिरावट को दिखाता है.
यह शेयर अभी ₹118 के अपने हालिया शिखर से 16% छूट पर कारोबार कर रहा है.
एलआईसी के पास इस कंपनी के 38,55,95,015 शेयर हैं. ब्रोकरेज के अनुसार एनएचपीसी ने 24 बिलियन रुपये का स्टैंडअलोन रेवेन्यू है.
वहीं कंपनी का EBITDA 8 प्रतिशत कम होकर 12.8 बिलियन रुपये है.
पीएटी 10.2 अरब रुपये है, जो 3 प्रतिशत की गिरावट आई है. ये आंकड़े काफी हद तक कोटक के अनुमान के अनुरूप थे.
कोटक ने यह भी नोट किया कि एनएचपीसी की रिसिप्ट जून 2024 तक 46 अरब रुपये थीं, जो सालाना आधार पर 31% कम है.
एनएचपीसी के पास अलग-अलग फेज में कुल 19 गीगावॉट की परियोजनाएं हैं, जिनमें 10.6 गीगावॉट निर्माणाधीन हैं.