cropped Stock Market Crash 1 1

47% टूट जाएगा ये शेयर... LIC के पास 38 करोड़ स्‍टॉक, एक्‍सपर्ट बोले- बेच दो 

AT SVG latest 1

09 Aug 2024

By Business Team

cropped stock 1 2

शेयर बाजार में लिस्‍ट एक और कंपनी पर ब्रोकरेज ने अपना टारगेट दिया है. 

share 3

जून तिमाही में मिक्स्ड परफॉर्मेंस के बाद इसके शेयर में गिरावट देखी जा रही है.

cropped Share Market 33

घरेलू ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कंपनी NHPC स्‍टॉक पर ₹68 का टारगेट प्राइस तय करते हुए 'सेल' रेटिंग दी है. 

Share Market 43

यह स्टॉक गुरुवार के इंट्रा डे हाई प्राइस 100.40 रुपये से 47% की संभावित गिरावट को दिखाता है.

cropped share 3

यह शेयर अभी ₹118 के अपने हालिया शिखर से 16% छूट पर कारोबार कर रहा है. 

LIC Market Value

एलआईसी के पास इस कंपनी के 38,55,95,015 शेयर हैं. ब्रोकरेज के अनुसार एनएचपीसी ने 24 बिलियन रुपये का स्‍टैंडअलोन रेवेन्‍यू है. 

PNB Share

वहीं कंपनी का EBITDA 8 प्रतिशत कम होकर 12.8 बिलियन रुपये है. 

Stock Market Crash 19

पीएटी 10.2 अरब रुपये है, जो 3 प्रतिशत की गिरावट आई है. ये आंकड़े काफी हद तक कोटक के अनुमान के अनुरूप थे. 

cropped stock 1 2

कोटक ने यह भी नोट किया कि एनएचपीसी की रिसिप्ट जून 2024 तक 46 अरब रुपये थीं, जो सालाना आधार पर 31% कम है. 

Multibagger Airtel Stock

एनएचपीसी के पास अलग-अलग फेज में कुल 19 गीगावॉट की परियोजनाएं हैं, जिनमें 10.6 गीगावॉट निर्माणाधीन हैं.