18 March, 2023
By: Business Team
इन कामों के लिए कभी ना लें पर्सनल लोन, वरना बिगड़ जाएगा सारा बजट
कार, होम और एजुकेशन लगभग हर तरह के लोन बैंक अपने ग्राहकों को ऑफर करते हैं. बैंक पर्सनल लोन भी उपलब्ध कराते हैं.
पर्सनल लोन को असुरक्षित कर्ज कहा जाता है. कुछ कामों के लिए पर्सनल लोन लेने से बचना चाहिए. क्योंकि इसकी ब्याज दर काफी अधिक होती है.
पर्सनल लोन बाकी के लोन के मुकाबले काफी महंगा भी होता है. मतलब ये लोन आपको अधिक ब्याज दर पर मिलता है
कई परिस्थितियों में पर्सनल लोन का ब्याज दर 20 फीसदी से भी ऊपर होता है. इसलिए तमाम एक्सपर्ट्स कुछ कामों के लिए पर्सनल लोन नहीं लेने की सलाह देते हैं.
पर्सनल लोन के लिए आपको सिक्योरिटी के तौर पर सोना, घर या कार आदि गिरवी नहीं रखना पड़ता है.
अगर आपका सिबिल स्कोर बेहतर है, तो आपको ये लोन आसानी से मिल जाता है. कई बार लोग पर्सनल लोन इस वजह से भी ले लेते हैं, क्योंकि ये आसानी से मिल जाता है.
कई बार लोग प्रॉपर्टी खरीदते वक्त डाउन पेमेंट करने के लिए पर्सनल लोन ले लेते हैं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि ऐसा नहीं करना चाहिए.
पर्सनल लोन में प्रॉपर्टी खरीदने की जरूरत के हिसाब से फीचर्स नहीं मिलते हैं. साथ ही इसकी ब्याज दर भी काफी अधिक होती है.
कई बार लोग क्रेडिट कार्ड का बिल भरने के लिए पर्सनल लोन ले लेते हैं. चूंकि इसका ब्याज काफी महंगा होता है. इस वजह से आपके लिए किश्त भी अधिक पड़ती है.
महंगे मोबाइल और महंगी जगह पर घूमने जाने के लिए कभी भी पर्सनल लोन ना लें. साथ ही पर्सनल लोन लेकर शेयर बाजार में पैसा निवेश न करें.
ये भी देखें
आज क्या है डीजल का रेट, यहां देखें अलग-अलग शहरों की कीमत
दहाड़ रहा ये शेयर... 2 दिन में 30% की तेजी, आज भी 20 फीसदी भागा!
Silver Price Today: दिल्ली में ₹1400 सस्ती हुई चांदी, देखें अपने शहर का भाव
Gold Price Today: सोने की कीमत में ₹630 की मामूली गिरावट, देखें रेट लिस्ट