image

₹11000Cr का ऑर्डर मिलते ही शेयर ने मचाया धमाल, 6% की तूफानी तेजी

AT SVG latest 1

26 Mar 2025

By: Deepak Chaturvedi

image

शेयर मार्केट (Share Market) में बुधवार को उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है और सेंसेक्स-निफ्टी कभी ग्रीन, तो कभी रेड जोन में कारोबार कर रहे हैं.

image

वहीं इसके विपरीत सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी एनसीसी लिमिटेड का शेयर (NCC Ltd Share) तूफानी तेजी के साथ  भाग रहा है.

image

शेयर बाजार में गदर मचा रहा ये शेयर 216.60 रुपये पर ओपन हुआ और कुछ दी देर में करीब 6 फीसदी की छलांग लगाकर 218.22 रुपये पर पहुंच गया.

बीते कारोबारी दिन मंगलवार को कारोबार खत्म होने पर NCC Stock करीब 2 फीसदी की गिरावट के साथ 205.25 के स्तर पर बंद हुआ था.

कंस्ट्रक्शन स्टॉक के शेयर में आई इस तूफानी तेजी का असर कंपनी के मार्केट कैप पर भी दिखा और ये बढ़कर 13430 करोड़ रुपये हो गया.

बता दें कि NCC Share के 52 वीक का हाई लेवल 364.50 रुपये है, जबकि इसका लो-लेवल 170.05 रुपये है.

अब बात करते हैं इस शेयर में तेजी के पीछे के कारणों के बारे में, तो NCC शेयर ने BSNL से दो बड़े ऑर्डर मिलने के बाद ये रफ्तार पकड़ी है.

मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद कंपनी की ओर से फाइलिंग में जानकारी दी गई कि  बीएसएनएल से उसे 2 ऑर्डर हासिल हुए हैं जिसका साइज 11000 Cr का है.

बता दें इस शेयर ने बीते पांच साल में निवेशकों को 1131.27% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है और Multibagger Stock बनकर उभरा है.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.