कंफर्म! ऑपरेशन सिंदूर में इस्‍तेमाल हुए थे नागस्‍त्र ड्रोन, रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा ये शेयर 

15 May 2025

Himanshu Dwivedi

भारत सरकार ने पहलगाम आ‍तंकी हमले का बदला पाकिस्‍तान में 9 आतंकी ठिकानों पर अटैक करके लिया था. 

पाकिस्‍तान में आतंकी ठिकानों पर एक्‍शन के लिए भारतीय सेना ने Operation Sindoor चलाया है. 

आतंकी ठिकानों पर हुए हमले में पाकिस्तान स्तब्ध और असहाय हो गया था, जिसमें नागस्त्र ड्रोन और वार्मेट जैसे हथियारों का इस्तेमाल किया गया था.

सरकार ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर में नागस्‍त्र ड्रोन का इस्‍तेमाल किया गया था. जिस कारण आज गिरावट के बीच भी एक शेयर में शानदार तेजी रही. 

इस ड्रोन को एक भारतीय कंपनी ने बनाया है. नागास्त्र ड्रोन नागपुर स्थित सोलर इंडस्ट्रीज (Solar Industries)और बेंगलुरु स्थित ZMotion द्वारा बनाए गए हैं. 

सोलर इंडस्ट्रीज का शेयर आज BSE पर 1.5% बढ़कर 13,934.90 रुपये पर पहुंच गया. बीएसई पर कंपनी के कुल 2672 शेयरों का कारोबार हुआ, जिससे 3.66 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. पिछले एक साल में शेयर का बीटा 1.1 रहा. 

टेक्निकल तौर पर सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया का RSI 70.1 पर है, जो संकेत देता है कि स्टॉक ओवरबॉट जोन में कारोबार कर रहा है.

सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया के शेयर 5 दिन, 10 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन, 150 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहे हैं.   

इस स्टॉक ने दो और पांच वर्षों में क्रमशः 267% और 1453% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. 4 जून 2024 को शेयर 52 सप्ताह के निचले स्तर 7889.95 रुपये पर आ गया.

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.