26 Sep 2024
By: Business Team
टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी ट्रेंट लिमिटेड का शेयर (Trent Share) गुरुवार को तूफानी तेजी के साथ भागा.
ये शेयर 7724.90 रुपये पर खुला और कुछ ही देर में 4.32 फीसदी की उछाल के साथ 7939.90 रुपये के लेवल पर पहुंच गया.
ये आंकड़ा ट्रेंट लिमिटेड (Trent Share) का ऑल टाइम हाई लेवल है, जबकि इसका 52 वीक का लो-लेवल 1945 रुपये है.
ट्रेंट लिमिटेड टाटा ग्रुप के मल्टीबैगर शेयरों की लिस्ट में शामिल है और इसने महज 6 महीने में निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है.
26 मार्च 2023 में कंपनी के एक शेयर का दाम 3881.75 रुपये था, जो गुरुवार को ठीक छह हीने बाद 7939 रुपये के पार निकल गया.
इस हिसाब से देखें तो ट्रेंट लिमिटेड के शेयर में पैसे लगाने वालों को इस अवधि में 102.46 फीसदी का रिटर्न मिला है, यानी पैसा डबल हो गया है.
वहीं बात करें बीते एक साल की परफॉर्मेंस के बारे में, तो निवेशकों को मिले रिटर्न का आंकड़ा 265 फीसदी रहा है, यानी सालभर में पैसा तीन गुना से ज्यादा हो गया है.
निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली ट्रेंट लिमिटेड के शेयरों में आई तेजी के पीछे के कारण की बात करें, तो ब्रोकरेज का बुलिश होना माना जा सकता है.
दरअसल, ग्लोबल ब्रोकरेज सिटी ने टाटा समूह के इस शेयर की 'Buy' रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है.
इसके अलावा Trent Stock को 9,250 रुपये का नया टारगेट दिया है, जो पिछले बंद से 21 फीसदी ज्यादा है.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.