इस स्‍टॉक ने कर दिया कमाल, 10 हजार रुपये को बना दिया 30 लाख!

27 Dec 2023

By Business Team

शेयर बाजार के एक स्‍टॉक ने निवेशकों को कुछ ही साल में मालामाल कर दिया.

इसने 10 हजार रुपये निवेश करने वाले को मौजूदा समय में 30 लाख रुपये दे चुका है.

प्रवेग लिमिटेड के शेयरों ने शॉर्ट टर्म के दौरान मल्‍टीबैगर रिटर्न दिया है.

Praveg के शेयर पांच साल पहले 2.45 रुपये प्रति शेयर पर थे जो आज 725 रुपये पर है.

पांच साल के दौरान इस स्‍टॉक ने 30 हजार से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है.

अगर किसी ने पांच साल पहले 10 हजार लगाए होते तो आज उसकी ये रकम 30 लाख रुपये हो जाती.

कोविड-19 के समय से ही यह स्‍टॉक उछाल पर रहा है, जिसने 1000 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.

इस साल यह स्‍टॉक 160 फीसदी तक उछले हैं, जबकि छह महीने में इसने करीब 50 फीसदी का रिटर्न दिया है.

प्रवेग भारत में गैर-स्थायी लक्जरी आवास खंड में अग्रणी रही है और यह इवेंट मैनेजमेंट में भी एक मजबूत खिलाड़ी है.

शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.