मल्‍टीबैगर शेयर में आएगी 43% की उछाल, एक्‍सपर्ट ने कहा- खरीदें! 

12 JUL 2025

By Business Tam/ Photo: Freepik

रियल एस्‍टेट डेवलपर कंपनी को लेकर एक्सिस कैपिटल ने कवरजेज शुरू किया है, जिसमें ब्रोकरेज को शानदार पोटेशियल दिख रहा है. 

Photo: Freepik

यह रिलय एस्‍टेट कंपनी NCR में काम करती है, जिसका नाम सिग्‍नेचर ग्‍लोबल (SGIL) है. इसे लेकर ब्रोकरेज ने 'खरीदें' रेटिंग दी है. 

Photo:Freepik

ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर को लेकर टारगेट ₹1,780 दिया है. यह सेगमेंट विकास की संभावना बढ़ाने के लिए विस्‍तार योजनाओं से जुड़ा हुआ है. 

Photo: Freepik

SGIL भारत में पांचवीं सबसे बड़ी लिस्‍टेड रियल एस्‍टेट कंपनी के तौर पर उभरी, जिसने वित्त वर्ष 2022 से 25 की अवधि में प्री सेल्‍स में 58 प्रतिशत CAGR हासिल किया है. 

Photo: Pixabay

एक्सिस कैपिटल ने इस कंपनी के गुरुग्राम के अपने मुख्य बाजार से आगे, खासकर दिल्ली और नोएडा में विस्तार पर फोकस करने पर भी जोर दिया. 

Photo: Pixabay

सिग्नेचरग्लोबल ने सितंबर 2023 में अपना IPO लॉन्च किया है, जब कंपनी ने अपने शेयर 385 रुपये प्रति शेयर की दर से बेचकर 730 करोड़ रुपये जुटाए थे. 

Photo: Freepik

शुक्रवार को शेयर अपने IPO प्राइस से 225 प्रतिशत से ज्‍यादा बढ़कर 1,265 रुपये के आसपास पहुंच गया और इसका कुल बाजार पूंजीकरण 17,500 करोड़ रुपये से ज्‍यादा हो गया है. 

Photo: Freepik

सितंबर 2024 में 1,645.85 रुपये के अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 23 प्रतिशत की गिरावट के बावजूद, यह शेयर 6 मार्च 2025 को 1,010.95 रुपये के अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 25 प्रतिशत ज्‍यादा है. 

Photo: Freepik

पिछले एक महीने की अवधि में यह शेयर स्थिर रहा है. एक्सिस कैपिटल के टारगेट के अनुसार, इस शेयर में 43 प्रतिशत की तेजी की संभावना है. 

Photo: AI Generated

(नोट- यहां दिया गया टारगेट ब्रोकरेज के अपने विचार हैं. Aajtak.in इसकी जिम्‍मेदारी नहीं लेता है. किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

Photo: ITG