NCLT की एक मंजूरी और 20 फीसदी चढ़ा ये शेयर, निवेशक हुए खुश! 

04 SEP 2024

By Business Team

बुधवार को शेयर बाजार में बिकावली का दबाव और यूएस मार्केट का असर देखा गया, जिससे बाजार में गिरावट रही. 

इस बीच ऑयल एक्सपलोरेशन एंड प्रोडक्शन कंपनी दीप एनर्जी रिसोर्सेज के शेयरों की खूब खरीदारी हुई. 

इंट्रा-डे के दौरान कंपनी के शेयर में 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा और भाव एनएसई पर 317.68 रुपये पर पहुंच गया. 

इसी तरह, बीएसई पर भाव 316 रुपये पर पहुंचा, यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी है. 

कंपनी के शेयरों में तेजी एनसीएलटी के फैसले के कारण आया. 

एनसीएलटी अहमदाबाद बेंच ने दीप एनर्जी रिसोर्सेज, सावला ऑयल एंड गैस, प्रभा एनर्जी और उनके संबंधित शेयरधारकों या लेनदारों के बीच व्यवस्था की योजना को मंजूरी दे दी है. 

स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने इस मंजूरी की विस्‍तार से जानकारी दी है. 

कंपनी ने कहा कि कोर्ट ने आदेश की प्रति 3 सितंबर, 2024 को अपने वेब पोर्टल पर अपलोड कर दी है. 

दीप एनर्जी रिसोर्सेज के शेयरों ने पिछले एक साल में 104.82 फीसदी की तेजी दिखाई है. 

नोट- किसी भी शेयर में खरीदारी से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद लें.