1 पर एक शेयर फ्री... डिविडेंड भी देगी ये कंपनी, जानें रिकॉर्ड डेट

29 SEP 2024

By Business Team/@AI

शेयर बाजार में लिस्‍टेड एक और कंपनी बोनस शेयर जारी करने जा रही है. ये कंपनी एक पर एक बोनस स्‍टॉक जारी करेगी. 

यह कंपनी पावर मेक प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (Power Mech Projects Ltd) है, जिसने बोनस शेयर देने का ऐलान किया है. 

कंपनी ने एक शेयर पर एक शेयर बोनस शेयर देने का फैसला किया है.  इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दिया गया है. 

10 रुपये के फेस वैल्‍यू पर यह कंपनी एक बोनस शेयर जारी कर रही है. इस कंपनी का रिकॉर्ड डेट 8 अक्‍टूबर तय किया गया है. 

Power Mech Projects Ltd ने पहली बार बोनस शेयर देने का फैसला किया है. 

शुक्रवार को इसके शेयर 1.92 प्रतिशत चढ़कर 6,759 रुपये पर बंद हुए थे. 

पिछले छह महीने में इस शेयर ने 28.39% का रिटर्न दिया है, जबकि जनवरी से लेकर अभी तक इस शेयर ने 50.88% का रिटर्न दिया है. 

एक साल में इस शेयर ने 61 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है. पिछले पांच साल में यह शेयर 823.49% चढ़ा है. 

यह कंपनी एक शेयर पर 2 रुपये का डिविडेंड भी देने जा रही है. योग्‍य निवेशकों को रिकॉर्ड डेट पर ये डिविडेंड जारी किया जाएगा. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.