08 May 2025
By: Deepak Chaturvedi
शेयर बाजार (Stock Market) में मल्टीबैगर शेयरों (Multibagger Stocks) की कोई कमी नहीं है.
इनमें शामिल कुछ स्टॉक्स ने अपने निवेशकों को लॉन्गटर्म में मालामाल किया, तो कुछ ने बेहद ही कम समय में पैसों की बारिश की.
ऐसा ही एक शेयर Shilchar Tech Stock है, जो निवेशकों के लिए पैसे छापने की मशीन बनकर सामने आया है.
महज पांच साल में इस शेयर ने निवेशकों को ऐसा मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) दिया कि 1 लाख रुपये लगाने वाले करोड़पति बन गए.
जी हां, 5 साल पहले 8 मई 2020 को Shilchar Tech Share की कीमत सिर्फ 44 रुपये थी, जो अब 6622 रुपये पर पहुंच गई है.
इस हिसाब से कैलकुलेशन करें, तो निवेशकों को इन पांच सालों में 14,848.08 फीसदी का जोरदार रिटर्न हासिल हुआ है.
यानी अगर किसी ने 44 रुपये पर 100000 रुपये का निवेश किया होगा और उसे अब तक होल्ड रखा होगा, तो उसकी रकम 1.49 करोड़ रुपये के आस-पास हो गई होगी.
शिलचर टेक्नोलॉजीज कंपनी हाई क्वालिटी, एक्सपोर्ट लेवल के ट्रांसफॉर्मर बनाती है और बीते 1 महीने में इसका शेयर 50% के आस-पास चढ़ा है.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.