21 Oct 2024
By: Business Team
डिफेंस सेक्टर की कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स का शेयर (Mazagon Dock Shares) लगातार रफ्तार पकड़े हुए है.
इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 17 अक्टूबर (4240.35 रुपये) से अब तक तीन कारोबारी दिनों में ये 14% तक चढ़ चुका है.
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार (Share Market) में उथल-पुथल के बीच ये 4.90% उछलकर 4,850 रुपये पर पहुंच गया.
Mazagon Dock Share 4610 रुपये पर ओपन हुआ था और कारोबार के दौरान 4605 रुपये तक टूटा भी था.
डिफेंस स्टॉक में जारी तेजी के चलते कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी बढ़कर 94350 करोड़ रुपये हो गया है.
बता दें कि इस स्टॉक का 52 वीक का हाई लेवल 5860 रुपये, जबकि 52 वीक का लो-लेवल 1742 रुपये है.
बीते 5 साल में इस शेयर ने 2687.86 फीसदी का मल्टीबैगर (Multibagger) रिटर्न दिया है और भाव में 4516 रुपये का उछाल आया है.
मझगांव डॉक के शेयर में ये तेजी कंपनी द्वारा 22 अक्टूबर को स्टॉक स्प्लिट और अंतरिम डिविडेंड पर विचार के लिए बोर्ड मीटिंग की घोषणा के बाद आई है.
इस डिफेंस स्टॉक ने न केवल 5 साल में निवेशकों को मालामाल किया, बल्कि एक साल में 126% और दो साल में 633%, जबकि तीन साल में 1,580% रिटर्न दिया है.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.