Gold ज्वैलरी बेचती है कंपनी... दो साल में ही ₹1 लाख को बनाया 7 लाख!  

20 June 2024

By: Business Team

शेयर बाजार (Stock Market) को जोखिम भरा कारोबार माना जाता है, लेकिन इसमें कई शेयर ऐसे हैं, जिनमें पैसे लगाने वाले मालामाल हो गए हैं.

ऐसे Multibagger Stock की लिस्ट में गोल्ड ज्वैलरी बेचने वाली दिग्गज कंपनी कल्याण ज्वैलर्स के शेयर भी शामिल हैं.

Kalyan Jewellers Share महज दो साल में ही अपने निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुए हैं.

एक ओर जहां Gold Rate आसमान छूता जा रहा था, तो वहीं कल्याण ज्वैलर्स इंडिया लिमिटेड के शेयरों भी रॉकेट बनते रहे.

निवेशकों को हुए मुनाफे के बारे में बात करें, तो बीते पिछले दो सालों में ही Kalyan Jewellers शेयर ने 644 प्रतिशत रिटर्न दिया है.

फिलहाल, कल्याण ज्वैलर्स का शेयर 431.20 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, लेकिन इसे लेकर मार्केट एनालिस्ट्स बुलिश नजर आ रहे हैं.

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने कल्याण ज्वैलर्स को 'Buy' रेटिंग देते हुए 525 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है.

गौरतलब है कि कल्याण ज्वैलर्स इंडिया का देश भर में कारोबार है और 217 से अधिक स्टोर्स का मजबूत नेटवर्क है.

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)