20 Sep 2024
By Business Team
टेक्सटाइल सेक्टर के एक शेयर ने निवेशकों को कुछ सालों में मालामाल किया है. यह शेयर सेंचुरी टेक्सटाइल और इंडस्ट्रीज है.
साल 1999 में यह शेयर 42 रुपये के भाव पर था, लेकिन अब ये शेयर 2,834 रुपये पर पहुंच गया.
इस अवधि में टेक्सटाइल कंपनी ने 6,551 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.
अगर इस अवधि में किसी ने 1 लाख लगाया होता और इसमें बना रहता हो उसके 1 लाख आज 66 लाख रुपये से ज्यादा हो जाते.
पिछले पांच साल में ये कंपनी 200 फीसदी यानी निवेशकों के पैसे को तीन गुना किया है.
एक साल में कंपनी ने 175.99% का रिटर्न दिया है और 6 महीने में 102 प्रतिशत तक की छलांग लगाई है.
एक महीने के दौरान इस कंपनी के शेयर में 33 फीसदी की तेजी आई है.
गुरुवार को भी इस शेयर में 4.36% की तेजी आई और यह 2,834 रुपये पर बंद हुआ. हालांकि शुक्रवार को इसमें 0.53% की गिरावट थी.
कंपनी के शेयर का 52 सप्ताह का हाई लेवल 2,936.45 रुपये और निचला स्तर 1,007.35 रुपये है.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट से जरूर सलाह लें.