27% गिरने के बाद 43 फीसदी तेजी का अनुमान, इस स्‍टॉक पर एक्‍सपर्ट बुलिश

28 FEB 2025

Himanshu Dwivedi

भारतीय शेयर बाजार में कई मल्‍टीबैगर स्‍टॉक काफी गिर चुके हैं, लेकिन अब एक शेयर को लेकर एक्‍सपर्ट बुलिश बने हुए हैं. 

यह शेयर एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड है. घरेलू ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि इस शेयर में तेजी आ सकती है. 

नुवामा इंस्‍टीट्यूशनल ने कहा कि SIP इनफ्लो मजबूत हुआ है. एचडीएफसी एएमसी की ओर से अपने डिफेंस फंड में नए SIP बंद करने से एसआईपी बाजार हिस्सेदारी घटी है. 

हालांकि, शुक्रवार को शेयर पर कुछ दबाव रहा क्योंकि सत्र के दौरान यह 1 प्रतिशत से अधिक गिरकर 3,629.50 रुपये पर आ गया, जिससे इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 80,000 करोड़ रुपये के स्तर से नीचे चला गया.

एचडीएफसी एएमसी के शेयर दिसंबर 2024 में अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 4,862 रुपये से लगभग 27 प्रतिशत नीचे आ गए हैं. 

मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि HDFC AMC उद्योग में टॉप परफॉर्मेंश करने वाली कंपनियों में से एक रही है, जिसे मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड वाली अनुभवी टीम, गुड मैनेजमेंट और क्षमताओं को बढ़ाने के लिए निरंतर निवेश का लाभ मिला है. 

प्रभुदास लीलाधर ने कहा कि एचडीएफसी एएमसी भारत के एएमसी क्षेत्र की वृद्धि क्षमता के बारे में आशावादी है और इसमें निवेश तेज गति से बढ़ सकता है. 

एक्‍सपर्ट ने इस शेयर पर 4,700 रुपये से टारगेट घटाकर 4,450 रुपये कर दिया है. 

नुवामा ने कहा कि इक्विटी बाजार के कारण एचडीएफसी एएमसी का एयूएम प्रभावित हो सकता है. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.