5 साल में 30 गुना रिटर्न... अब नया टारगेट, एक्‍सपर्ट बोले- 3000 रुपये तक जाएगा स्‍टॉक!

30 JUL 2025

By Business Team, Credit:  Pixabay

शेयर बाजार में एक स्‍टॉक ने शानदार रिर्टन दिया है और अब इस शेयर पर एक नया टारगेट आया है. एक्‍सपर्ट का अनुमान है कि यह बड़ा मुनाफा करा सकता है.

Credit:Pixabay

जीई वर्नोवा टीएंडडी इंडिया के शेयरों (GE Vernova T&D India Share) में बुधवार को ग्रोथ टारगेट में संशोधन किया गया है. 

Credit: Pixabay

टारगेट में बढ़ोतरी ऐसे समय में हुआ है जब इस कंपनी के शेयर ने पिछले पांच साल में 3000 फीसदी का रिटर्न दिया है और आज सुबह ही इसने एक नया रिकॉर्ड बनाया है. 

Credit: Pixabay

आज GE Vernova ने बीएसई पर 5 प्रतिशत का अपर सर्किट पार करते हुए 2,604.25 रुपये का नया रिकॉर्ड बनाया है. 

Credit: Pixabay

ICICI सिक्‍योरिटी ने इस शेयर के लिए अपना टारगेट 2276 रुपये से बढ़ाकर 3000 रुपये कर दिया है, जिसे पीछे एक शानदार मार्जिन ग्रोथ बताया है. 

Credit: Pixabay

एमके ग्लोबल ने भी टारगेट को 32 प्रतिशत बढ़ाकर 2,900 रुपये कर दिया है, जो वित्त वर्ष 26-28 के लिए 17-20 प्रतिशत की आय संशोधन और बेहतर मार्जिन के कारण 50 गुना से 55 गुना तक की ग्रोथ संभव है. 

Credit: Pixabay

नुवामा के अनुसार इस बिजली और डिस्‍ट्रीब्‍यूशन कंपनी के शेयर का प्राइस टारगेट पहले के 2,250 रुपये के मुकाबले 3,000 रुपये हो गया है. 

Credit: Pixabay

एमके ग्लोबल ने कहा कि मजबूत ऑर्डर बुक, मजबूत टेंडर पाइपलाइन और मार्जिन सुधार पर फोकस करने से कंपनी की मजबूत आय ग्रोथ से निवेशकों का विश्‍वास बढ़ा है. 

Credit: Pixabay

आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज का अनुमान है कि कंपनी अगले 4-5 वर्षों में अंतर-राज्यीय ट्रांसमिशन पर 3.4 लाख करोड़ रुपये का पूंजीगत खर्च करेगी. 

Credit: Pixabay

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

Credit: Pixabay