image

3 महीने में ही 78% टूटा... अब फंस गए निवेशक, नहीं बेच पा रहे शेयर! 

AT SVG latest 1

02 APR 2025

Himanshu Dwivedi

image

पिछले स‍ितंबर से गिरावट ने निवेशकों के वेल्‍थ को ज्‍यादा चोंट पहुंचाई है. सबसे ज्‍यादा मिड और स्‍माल कैप के शेयर टूटे हैं. 

image

इसी में से एक शेयर Gensol Engineering है, जो सिर्फ 3 महीने में ही 78 फीसदी टूट चुका है और निवेशक इसे लेकर परेशान हैं. 

image

जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर में इतनी बड़ी गिरावट से निवेशकों की वेल्‍थ आधे से ज्‍यादा खत्‍म हो चुकी है. वहीं अब भी इसमें गिरावट हावी है. 

यह शेयर हर दिन लोअर सर्किट लगा रहा है. बुधवार को यह शेयर 5 प्रतिशत और गिरकर अपने निचले मूल्य बैंड (52-सप्ताह के निचले स्तर) 166.30 रुपये पर बंद हुआ. 

इस कीमत पर, शेयर में साल-दर-साल (YTD) 78.48 प्रतिशत की गिरावट आई है. बीएसई और एनएसई ने जेनसोल की इक्विटीज को दीर्घकालिक ईएसएम (बढ़ी हुई निगरानी उपाय) ढांचे के तहत रखा है. 

एक्सचेंजों ने 1,000 करोड़ रुपये से कम बाजार पूंजीकरण (M-Cap) वाली मुख्य कंपनियों को ईएसएम ढांचे के तहत रखा है. 

कुछ मार्केट एक्सपर्ट्स ने मध्यम से लेकर अल्पावधि में इस शेयर से बचने का सुझाव दिया है क्योंकि इसमें और गिरावट देखने को मिल सकती है.

उनमें से एक ने इस बात पर जोर दिया कि शेयर लोअर सर्किट में बंद है, जिससे निवेशक अपनी होल्डिंग्स से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं.

संकटग्रस्त फर्म को हाल ही में झटका लगा, क्योंकि इसने आपसी सहमति से रेफेक्स ग्रीन मोबिलिटी लिमिटेड (RGML) द्वारा 2,997 इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के प्रस्तावित परिसंपत्ति अधिग्रहण के साथ आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया. 

इसके बाद कंपनी में एक के बाद एक इस्‍तीफा सामने आया, जिस कारण कंपनी के मैनेजमेंट हिल चुका है और इसके परिचालन पर भी सवाल खड़ा हो गया है. 

cropped Stock Market Holiday 2ITG 1743389496581

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.