21400 रुपये के पार जाएगा ये स्‍टॉक... ब्रोकरेज ने कहा- खरीदें!

27 JUN 2025

By Business Team

शेयर बाजार में शानदार तेजी देखी जा रही है. इस बीच, कुछ शेयरों ने अच्‍छी तेजी दिखाई है. इसी में से एक स्‍टॉक डिक्‍सन टेक्‍नोलॉजी है.  

शुक्रवार को Dixon Technologies के शेयर 4.39% बढ़कर 14,950 रुपये पर पहुंच गए थे. हालांकि बाद में यह मामूली तेजी के साथ बंद हुआ. 

एक विश्लेषक के अनुसार, मल्टीबैगर स्टॉक अगर 17,000 रुपये के निशान को पार करता है और उससे ऊपर बना रहता है, तो ब्रेकआउट आएगा. 

यह शेयर 23 जुलाई 2024 को पहुंचे अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 10,613 रुपये से 37% चढ़ चुका है. 

ईएमएस का शेयर 2025 में 18% नीचे है और एक महीने में 2.5% गिरा है. डिक्‍सन टेक्‍नोलॉजीज का मार्केट कैप 88,901 करोड़ रुपये हो चुका है. 

डिक्सन टेक्नोलॉजीज का सापेक्षिक शक्ति सूचकांक (RSI) 43.4 पर है, जो यह संकेत देता है कि यह न तो ओवरबॉट जोन में और न ही ओवरसोल्ड जोन में कारोबार कर रहा है.

डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयर 5 दिन, 10 दिन, 20 दिन, 100 दिन की मूविंग एवरेज से ऊपर और 30 दिन, 50 दिन, 150 दिन और 200 दिन की मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार कर रहे हैं. 

ग्‍लोबल ब्रोकरेज नोमुरा ने अपनी 'खरीदें' रेटिंग बरकरार रखी है और शेयर का टारगेट बढ़ाकर 21,409 रुपये कर दिया है. 

यह कंपनी देश के मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्‍युफैक्‍चरिंग सर्विस में काम करती है. इनमें से, डिक्सन के पास सबसे बड़ा बाजार हिस्सा होने की संभावना है.

चॉइस ब्रोकिंग के डेरिवेटिव एनालिस्ट हार्दिक मटालिया ने कहा कि इस शेयर में 17,000 रुपये का लेवल प्रतिरोध के तौर पर बना हुआ है. इसके ऊपर जाने पर रैली आ सकती है. 

(नोट- यहां बताए गए टारगेट एक्‍सपर्ट के अपने विचार है. आजतक.इन इसकी जिम्‍मेदारी नहीं लेता है. किसी भी शेयर में पैसा लगाने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से मदद लें.)