29 April, 2023
By: Business Team
2 रुपये के शेयर का धमाल, एक लाख का निवेश बना 12 करोड़
केमिकल कंपनी दीपक नाइट्राइट का स्टॉक दो रुपये प्रति शेयर से 1800 रुपये के आंकड़े के पार पहुंचा है.
लॉन्ग टर्म में इस कंपनी के स्टॉक ने जोरदार निवेश के साथ बोनस भी दिया है. निवेशकों की एक लाख रुपये की राशि बढ़कर 12 करोड़ रुपये हो गई है.
11 अप्रैल 2003 को दीपक नाइट्राइट के शेयर बीएसई पर 2.85 रुपये प्रति शेयर की दर से ट्रेड कर रहे थे.
शुक्रवार को ये शेयर एक फीसदी से अधिक की तेजी के साथ 1,858.75 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे.
अगर किसी ने अप्रैल 2003 में इस कंपनी के शेयरों में एक लाख रुपये का निवेश किया होता, तो उसे 35087 शेयर मिले होते.
दीपक नाइट्राइट ने जून 2014 में 1:1 रेश्यो में बोनस बांटे थे. बोनस मिलने के बाद शेयरों की संख्या बढ़कर 70175 हो जाती.
24 अप्रैल को ये स्टॉक बीएसई पर 1839.20 रुपये पर बंद हुआ था. ऐसे में इन शेयरों की कुल वैल्यू मौजूदा समय में 12.90 करोड़ रुपये हो गई होती.
Deepak Nitrite के शेयरों में लंबी अवधि में निवेश करने वाले ग्राहक को जोरदार फायदा हुआ है. कंपनी के शेयर 2010 के बाद रफ्तार से भागे हैं.
केमिकल कंपनी के शेयरों का भाव 1 अक्टूबर 2010 को 17.81 रुपये पर था. वहीं 5 अगस्त 2016 को ये पहली बार 100 रुपये के स्तर पर पहुंचा था.
ये भी देखें
राजधानी दिल्ली समेत जानें देशभर में क्या है डीजल का भाव
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पेट्रोल के दामों में नहीं कोई बदलाव, जानें आज का रेट
Gold Price Today: क्या है देशभर में 22 कैरेट सोने का रेट? यहां देखें आज का भाव
आपके शहर में आज क्या है डीजल का रेट? चेक करें अपडेटेड लिस्ट