सिंधु जल समझौता रद्द होने से ये शेयर बनेगा रॉकेट, एक्‍सपर्ट बोले- 100% देगा रिटर्न  

24 JUN 2025

Himanshu Dwivedi

ईरान और इजरायल के बीच जंग रुकने की वजह से शेयर बाजार में शानदार तेजी देखी जा रही है. 

इस बीच कुछ कंपनियों के शेयर शानदार उछाल दिखा रहे हैं. वहीं एक शेयर को लेकर CLSA ने अनुमान लगाया है कि यह शेयर 100% तक का रिटर्न दे सकता है. 

यह शेयर सरकारी फर्म NHPC का है, जिसे लेकर कहा जा रहा है कि इसके प्रोजेक्‍ट में तेजी आई है और अगले 4 साल में यह निवेशकों का पैसा डबल कर सकता है. 

सीएलएसए के अनुसार, सिंधु जल संधि के निलंबन के बाद प्रोजेक्‍ट्स की मंजूरी में तेजी के कारण NHPC के शेयरों का प्राइस अगले चार वर्षों में दोगुना होने का अनुमान है. 

सरकार के इस कदम का उद्देश्‍य भारत के लिए सिंधु नदी के पानी के यूज को अनुकूलित करना है, जिससे जम्मू और कश्मीर में परियोजनाओं के लिए तेजी से स्वीकृति मिल सके. 

NHPC सिंधु जल संधि के हाल ही में निलंबित होने के बाद, परियोजनाओं में तेजी लाने पर बहुत जोर दे रहा है. जिसके कारण तीन नई परियोजनाओं के लिए टैरिफ 5.5 रुपये प्रति किलोवाट घंटे से कम रह सकते हैं. 

NHPC के शेयर ने पांच साल में 318% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है और दस साल में 334% की तेजी देखी है. हालांकि 1 साल में अभी 14% की गिरावट आई है.  

ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने उरी-I चरण-II परियोजना की शुरुआत की घोषणा की है, जो 240 मेगावाट की एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्‍ट है. 

NHPC द्वारा अपने प्रोजेक्‍ट्स की समयसीमा में तेजी लाने के साथ ही निवेशकों के विश्वास पर सकारात्मक प्रभाव पड़ने की उम्मीद है. 

(नोट- यहां कंपनी के शेयरों का टारगेट एक्‍सपर्ट के अपने विचार हैं. Aajtak.in इसकी जिम्‍मेदारी नहीं लेता है. अपने वित्तीय सलाहकार से मदद लेकर ही निवेश करें.)