8 April, 2023
By: Business Team
Multibagger: एक लाख का निवेश बना 14 करोड़ रुपये, इस फाइनेंस कंपनी का है स्टॉक?
बजाज फाइनेंस कंपनी के स्टॉक ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है.
20 साल में इस स्टॉक ने एक लाख के निवेश को 14 करोड़ रुपये में तब्दील कर दिया है.
साल 2002 के अगस्त महीने में बजाज फाइनेंस के शेयर की कीमत महज चार रुपये थी.
6 अप्रैल 2023 को इस शेयर की कीमत 5,951 रुपये पर पहुंच गई. इस लंबी अवधि में इसने जोरदगार छलांग लगाई है.
20 साल में बजाज फाइनेंस के शेयर ने अपने निवशकों को भारी-भरकम 103,395.65 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
चार रुपये के शेयर प्राइज पर जिस किसी निवेशक ने एक लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट होगा उसकी राशि बढ़कर 14 करोड़ रुपये हो गई होगी.
Bajaj Finance शुरुआत में स्मॉल कैप कंपनी थी, लेकिन आज ये देश की टॉप लार्ज कैप कंपनियों में शामिल है.
एक्सपर्ट्स का कहना है कि बजाज फाइनेंस का शेयर जल्द ही 6,000 रुपये के पार पहुंच सकता है.
इस स्टॉक का 52 हफ्ते का हाई लेवल 7,778 रुपये और 52 हफ्ते का लो-लेवल 5,220 रुपये है.
(नोट- शेयर बाजार में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)
ये भी देखें
आज से ट्रंप का 50% टैरिफ लागू, लेकिन शेयर बाजार बंद, जानिए क्यों?
चांदी की कीमतों में फिर 1 प्रतिशत का उछाल, चेक करें आज का रेट
बुलेट ट्रेन से 4 घंटे में दिल्ली से पटना, बिहार में सर्वे का काम पूरा
पुणे में ₹ 103.99, पटना-जोधपुर में ₹105 पेट्रोल का रेट, चेक करें अपने शहर का भाव