25 March, 2023
By- Business Team
1 लाख का निवेश बना 2,62,000,00, स्टॉक ने निवेशकों को बना दिया करोड़पति
मल्टीबैगर शेयरों में निवेश कर लोग कम समय में जबरदस्त मुनाफा हासिल कर सकते हैं.
ऐसे शेयरों पर दांव लगाना जोखिम भरा होता है. अगर दांव सही बैठ गया तो आपकी बल्ले-बल्ले हो जाएगी.
ग्लास कंटेनर बनाने वाली देश की बड़ी कंपनियों में से एक Agi Greenpac के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में जोरदार रिटर्न दिया है.
Agi Greenpac के शेयर ने 20 साल में अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है. हालांकि, शॉर्ट टर्म में स्टॉक टूटा है.
पिछले पांच साल में Agi Greenpac के स्टॉक ने अपने निवेशकों को 238 फीसदी का रिटर्न दिया है.
20 साल में इस शेयर ने अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है. स्टॉक ने 20 वर्षों में 17,055.94 फीसदी का रिटर्न दिया है.
मार्च 2003 में ये स्टॉक 1.32 रुपये की कीमत पर था. आज ये स्टॉक 300 के आंकड़े पार निकल चुका है.
अगर किसी ने मार्च 2003 में इस स्टॉक में एक लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज उसकी रकम बढ़कर 2,62,000,00 रुपये हो गई होती.
यानी Agi Greenpac के स्टॉक ने 20 साल में 262 गुना बढ़ा है. शुक्रवार को ये स्टॉक गिरावट के साथ क्लोज हुआ था.
ये भी देखें
अडानी की कंपनी का मुनाफा 5% घटा, बिखर गए शेयर
दिल्ली-मुंबई से कोलकाता तक, आज क्या है पेट्रोल का रेट, यहां देखें
आज क्या है डीजल का रेट, यहां देखें अलग-अलग शहरों की कीमत
अचानक इस बैंक के CEO का इस्तीफा, शेयर पर दिखेगा असर!