25 April, 2023
By: Business Team
एक लाख का निवेश बना 85 लाख, 3 साल में इस स्टॉक ने लगाई जोरदार छलांग
आदित्य विजन उन शेयरों में से एक है, जिसने हाल के वर्षों में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
हालांकि, ये स्मॉल कैप स्टॉक (Small Cap Stock) नवंबर 2022 से बेस बिल्डिंग मोड में नजर आ रहा है.
पिछले 3 साल में आदित्य विजन का स्टॉक 17.20 से 1471 रुपये पर पहुंचा है. इस दौरान निवेशकों को जोरदार रिटर्न मिला है.
पिछले एक महीने में आदित्य विजन के शेयर की कीमत लगभग 1550 रुपये से गिरकर 1471.50 रुपये के स्तर पर आ गई है.
हालांकि, पिछले एक साल में, यह मल्टीबैगर स्टॉक लगभग 839 रुपये से बढ़कर 1471.50 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. एक साल में स्टॉक 75 फीसदी चढ़ा है.
अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले इस स्टॉक में एक लाख रुपये लगाया होता, तो उसका एक लाख आज 1.75 लाख रुपये में तब्दील हो गया होता.
अगर किसी निवेशक ने दो साल पहले इस स्टॉक में एक लाख रुपये का निवेश किया होता, तो उसका एक लाख रुपया आज बढ़कर 6 लाख रुपये हो गया होता.
अगर किसी निवेशक ने तीन साल पहले आदित्य विजन के स्टॉक में एक लाख का निवेश किया होता, तो एक लाख आज 85 लाख रुपये से अधिक हो गया होता.
पिछले तीन वर्षों में आदित्य विजन का स्टॉक 17.20 से बढ़कर 1471.50 रुपये प्रति शेयर पर पहुंचा है. इस दौरान ये स्टॉक 8,400 प्रतिशत से अधिक उछला.
ये भी देखें
दिल्ली-कोलकाता में सस्ता हुआ सोना, यहां चेक करें अपने शहर का रेट
Silver Price Today: आज क्या है चांदी की कीमत, यहां करें चेक
दिल्ली-मुंबई सहित जानें अपने शहर का Gold Price
Gold Price Today: क्या है देशभर में 22 कैरेट सोने का रेट? यहां देखें आज का भाव