By: Business Team
26 Feb 2023
इस शेयर ने किया मालामाल... 1 लाख लगाने वाले बन गए करोड़पति!
शेयर बाजार में इन दिनों काफी उथल-पुथल है, लेकिन इस बीच कई शेयरों ने ताबड़तोड़ कमाई भी कराई है.
13 रुपये के एक महारत्न कंपनी का शेयर भी लॉन्ग टर्म में निवेशकों को करोड़पति बनाने वाला साबित हुआ है.
ये मल्टीबैगर शेयर (Multibagger Stock) है भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) का.
22 साल पहले किसी निवेशक ने इस कंपनी के शेयर में एक लाख रुपये का निवेश कर 7450 शेयर लिए होंगे.
तो BPCL की ओर से 2017 तक मिले चार बार बोनस शेयर मिलाकर स्टॉक्स की संख्या 59600 हो गई होती.
कंपनी ने दिसंबर 2000, जुलाई 2012, जुलाई 2016 में 1:1 के रेशियो में और जुलाई 2017 में 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर दिए.
BPCL को जो शेयर BSE पर 5 मई 2000 को 13.42 रुपये का था, वो 24 फरवरी 2023 को 317.50 रुपये पर बंद हुआ.
इस हिसाब से देखें तो 1 लाख रुपये में खरीदे गए शेयरों की बोनस शेयर के बाद मौजूदा भाव पर कीमत 2.83 करोड़ होती है.
बीपीसीएल के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 398.60 रुपये, जबकि लो लेवल 288.20 रुपयेहै।