27 Sep 2024
By: Business Team
शेयर बाजार (Stock Market) में सुस्ती के बावजूद एसजेवीएन लिमिटेड का शेयर (SJVN Share) तूफानी तेजी के साथ भागा.
एसजेवीएन स्टॉक मार्केट ओपन होने के साथ 127.11 रुपये के लेवल पर खुला था और कारोबार के दौरन 134.89 रुपये तक उछला.
हालांकि, शेयर बाजार में कारोबार खत्म होने पर इसकी रफ्तार कम हुई और ये स्टॉक 5.40% की बढ़त के साथ 132.79 रुपये पर बंद हुआ.
SJVN Stock में आए इस उछाल के चलते कंपनी का मार्केट कैप भी बढ़कर 52520 करोड़ रुपये हो गया.
बाजार में गिरावट के बावजूद पावर सेक्टर की इस कंपनी के शेयर में आई रॉकेट सी तेजी की वजह एक बिग डील की खबर है.
दरअसल, कंपनी एसजेवीएन लिमिटेड ने महाराष्ट्र सरकार के साथ एक डील की है, जो करीब 48000 करोड़ रुपये की है.
इस सौदे के तहत राज्य में पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट्स (PSPs) और फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट्स (FSP) पूरे करेगी.
SJVN Share एक मल्टीबैगर स्टॉक है और बीते पांच साल में निवेशकों को 442 फीसदी का जोरदार रिटर्न दिया है.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.