image

सऊदी अरब से मिला इस कंपनी को बड़ा ऑर्डर, 10% उछला शेयर 

AT SVG latest 1

11 Dec 2024

By Business Team

image

सऊदी अरब से एक कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर मिला है. जिसके बाद इसके शेयरों में कल शानदार तेजी आई है.

image

कंपनी ने 'iCashpro+' का यूज करके अपनी कॉर्पोरेट बैंकिंग टेक्‍नोलॉजी को आधुनिक बनाने के लिए एक प्रमुख सऊदी बैंक के साथ डील किया है. 

image

यह एक आईटी कंपनी है, जिसके शेयर बुधवार को 9.85% चढ़कर 1,877.95 रुपये पर बंद हुए. 

यह शेयर Aurionpro Solutions कंपनी के हैं. इसका RSI 58.5 पर है. जो यह संकेत देता है कि यह ना तो ओवरसोल्‍ड है और ना ही ओवर बॉट है. 

आईटी सेवा फर्म के शेयर में इस साल 65% की बढ़ोतरी हुई है और पिछले तीन सालों में इसमें 1207% की उछाल आई है. 

बीएसई पर फर्म के कुल 0.17 लाख शेयरों का कारोबार हुआ, जिससे 3.08 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. ऑरियनप्रो सॉल्यूशंस का मार्केट कैप बढ़कर 10,117.60 करोड़ रुपये हो गया. 

ऑरियनप्रो सॉल्यूशंस के शेयरों का बीटा 0.8 है, जो एक साल में बहुत कम स्थिरता को दिखाता है. 

फर्म ने कहा कि ऑरियनप्रो सॉल्यूशंस ने आईकैशप्रो+ प्लेटफॉर्म का उपयोग करके अपने कॉर्पोरेट बैंकिंग प्रोजेक्‍ट को आधुनिक बनाने के लिए एक प्रमुख सऊदी अरब बैंक से एक महत्वपूर्ण ऑर्डर हासिल किया है. 

इस रणनीतिक साझेदारी का उद्देश्य बैंकिंग प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करना, डिजिटल पेशकशों को बढ़ाना और ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाना है. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.