इस मल्टीबैगर शेयर ने मचाया गदर... एक खबर और खुलते ही 12% की तूफानी तेजी

26 June 2025

By: Deepak Chaturvedi

शेयर मार्केट (Stock Market) में सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को भी तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई.

बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेस्क Sensex शुरुआती कारोबार में जहां 400 अंक उछला, तो Nifty भी 120 अंक चढ़ गया.

इस बीच सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी ओन इंफ्रा का शेयर (OM Infra Share) खुलते ही गदर मचाता नजर आया.

ये इंफ्रा शेयर 12 फीसदी से ज्यादा उछला अपने पिछले बंद की तुलना में तेजी के साथ 138.45 रुपये पर खुला और अचानक 146.12 रुपये पर पहुंच गया.

शेयर में तेजी के चलते कंपनी के मार्केट कैपिटलाइजेशन में भी उछाल आय़ा और ये बढ़कर 1340 करोड़ रुपये हो गया.  

बता दें ये एक मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) है और इसने दो साल में 199%, तीन साल में 376% और बीते पांच साल में 765% का रिटर्न दिया है.  

OM Infra के शेयर में इस तेजी के पीछे बड़ी वजह इसे एक पॉवर प्रोजेक्ट के तहत मिला बड़ा ऑर्डर माना जा सकता है.

कंपनी की ओर से स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया गया कि उसे अरुणाचल प्रदेश में NHPC से 199 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट हासिल हुआ है.  

खास बात ये है कि कंपनी को मिला ये ऑर्डर भारत की सबसे बड़ी बिजली उत्पादन परियोजना 2880 मेगावाट दिबांग प्रोजेक्ट से जुड़ा हुआ है.