05 APR 2025
Himanshu Dwivedi
डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ की वजह से मार्केट में ग्लोबल स्तर पर भारी गिरावट देखी जा रही है. शुक्रवार को भारतीय बाजार भी बड़ी गिरावट का शिकार बना.
शुक्रवार को सेंसेक्स इंट्राडे के दौरान 930 अंक से ज्यादा और Nifty 345 अंक गिरकर क्लोज हुआ. रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 3.5 फीसदी की गिरावट आई.
इस बीच, तीन महीने से टूट रहे एक शेयर में अचानक से तेजी आई और यह शेयर 160 रुपये के पार पहुंच गया.
यह शेयर जेनसोल इंजीनियरिंग (Gensol Engineering Share) है, जो पिछले छह महीने से लगातार टूट रहा है. वहीं पिछले एक महीने से लगातार लोअर सर्किट लगा रहा था.
एक महीने में लगातार लोअर सर्किट के कारण इस शेयर में 60 फीसदी तक की गिरावट आई है. 6 महीने में यह शेयर 80% तक टूट चुका है.
जनवरी से अभी तक 3 महीने में यह शेयर 78% से ज्यादा गिरा है. एक साल में यह 83 फीसदी और पिछले पांच साल में इसमें 88% की गिरावट आई है.
इसके 52 सप्ताह का हाई लेवल 1,124.90 रुपये और 52 सप्ताह को निचला स्तर 150.26 रुपये है.
शुक्रवार को यह शेयर 3.05 प्रतिशत चढ़कर 163 रुपये पर पहुंच गया. एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस तेजी को देखकर खरीदरी नहीं करनी चाहिए. यह एक ट्रैप भी हो सकता है.
पिछले कुछ साल में जेनसोल इंजीनियरिंग (Gensol Engineering) अपने निवेशकों को दो बार बोनस शेयर का तोहफा दे चुकी है.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.