15 APR 2025
Himanshu Dwivedi
पिछले 2 करोबारी दिनों में शेयर बाजार ने शानदार तेजी दिखाई है, जिस कारण कुछ स्टॉक में भी अच्छी तेजी रही है.
आज एक शेयर 20 फीसदी तक उछल गया, क्योंकि ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर पर तेजी का अनुमान लगाया है.
ब्रोकरेज फर्म वेंचुरा सिक्योरिटीज ने इस शेयर पर 310% ग्रोथ का अनुमान लगाया है. इस शेयर का टारगेट प्राइस 856 रुपये रखा है.
यह स्टॉक फिनो पेमेंट्स बैंक (Fino Payments Bank Stocks) है. जो आज 20 फीसदी चढ़कर 249.02 रुपये पर पहुंच गया.
फिनो पेमेंट्स बैंक का मर्चेंट नेटवर्क और डिजिटल इंटरफेस अंडरबैंक्ड को महत्वपूर्ण एक्सपोजर प्रदान करता है, जिससे वित्त वर्ष 27ई तक इसके खातों की संख्या 11 मिलियन से बढ़कर 25 मिलियन हो जाएगी.
इस बैंक का वित्त वर्ष 24-वित्त वर्ष 27ई के दौरान, राजस्व, परिचालन लाभ और आय क्रमशः 28%, 38% और 34% की CAGR पर बढ़ने का अनुमान है.
एक महीने के दौरान इस शेयर में 11.52 फीसदी की तेजी है. जबकि छह महीने में यह शेयर 40 फीसदी से ज्यादा टूटा है.
YTD के दौरान यह शेयर 24 प्रतिशत डॉउन है और एक साल के दौरान यह 11 फीसदी गिरा है.
इस शेयर के 52 सप्ताह का हाई लेवल 467 रुपये और 52 सप्ताह का निचला स्तर 200 रुपये प्रति शेयर है.
(नोट- यहां बताए गए टारगेट ब्रोकरेज फर्म की राय है. aajtak.in इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता. किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)