23 June 2025
By: Deepak Chaturvedi
सोमवार को शेयर बाजार (Share Market) में दिनभर गिरावट के साथ कारोबार हुआ.
अंत में बीएसई का सेंसेक्स 511 अंक फिसलकर, जबकि एनएसई का निफ्टी 140 अंक टूटकर बंद हुआ.
इस बीच जहां बाजार में भगदड़ नजर आई, तो वहीं Zen Tech Share में अपर सर्किट लगा.
डिफेंस सेक्टर की ड्रोन मेकर कंपनी का शेयर 1906 रुपये पर ओपन हुआ 5% चढ़कर 1994.60 रुपये पर क्लोज हुआ.
जेन टेक्नोलॉजी के शेयरों में सोमवार को आई इस तेजी के चलते कंपनी का मार्केट कैप 17,950 करोड़ रुपये हो गया.
Zentech ने कहा है कि उसके बोर्ड ने TISA में बहुमत हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है.
ये एक डिफेंस टेक कंपनी है, जो स्वदेशी रूप से विकसित लोइटरिंग म्यूनिशन और UAV में विशेषज्ञता रखती है.
इस खबर के बाद जेन टेक्नोलॉजी के शेयर में अचानक तेज उछाल आया और Upper Circuit लग गया.
बता दें कि Drone बनाने वाली जेनटेक का शेयर मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) है.
इस शेयर ने अपने निवेशकों को दो साल में 410% और पांच साल में 3569% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.