रिकॉर्ड हाई पर ये मल्टीबैगर डिफेंस स्टॉक, एक्सपर्ट ने बढ़ाया टारगेट

17 June 2025

By: Deepak Chaturvedi

डिफेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के शेयर में तेजी का दौर जारी है.

मंगलवार को जब शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली, ये डिफेंस शेयर अपने रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया.

BEL Share सोमवार को 404 रुपये पर क्लोज हुआ था और मंगलवार को ये बढ़त के 405 रुपये पर खुला.

तेज शुरुआत के बाद इसमें जोरदार तेजी आई और ये 407.50 रुपये पर जा पहुंचा, जो इसका ऑल टाइम हाई है.

शेयर में तेजी के चलते भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड का मार्केट कैप भी बढ़कर 2.96 लाख करोड़ रुपये हो गया.

बीईएल का शेयर कम समय में ही एक मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) बना है.

जी हां, बीते दो साल में इस डिफेंस स्टॉक ने अपने निवेशकों को ताबड़तोड़ 224% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

तो वहीं अगर पिछले तीन साल की परफॉर्मेंस देखें, तो निवेशकों को इस शेयर से 419.31 फीसदी का रिटर्न मिला है.

पिछले पांच साल की बात करें, तो इस शेयर की कीमत में 377 रुपये की तेजी आई और 1414.68% का रिटर्न मिला.

19 जून 2020 को BEL Stock Price 26.68 रुपये था, जो अब 407.50 रुपये पर पहुंच गया है.

सैमको सिक्योरिटीज के एनालिस्ट ओम मेहरा ने बीईएल शेयर को 435-440 रुपये का नया टारगेट दिया है.

वहीं रेलिगेयर ब्रोकिंग के रिटेल रिसर्च के वाइस प्रेसिडेंट ने इसके 425 रुपये से 440 रुपये तक पहुंचने की उम्मीद जताई है.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.