26 Feb, 2023
By: Business Team
मुकेश और अनिल अंबानी के बीच कैसे हुआ था संपत्तियों का बंटवारा, किसे क्या मिला था?
मुकेश और अनिल अंबानी को अपने पिता धीरूभाई अंबानी से विरासत में एक बड़ा कारोबारी साम्राज्य मिला था.
धीरूभाई अंबानी के निधन के बाद उम्मीद की जा रही थी कि दोनों भाई मिलकर कारोबारी साम्राज्य को आगे बढ़ाएंगे.
लेकिन महज दो साल के भीतर ही मुकेश और अनिल अंबानी के रिश्तों की कड़वाहट जगजाहिर हो गई.
दोनों भाइयों के बीच खाई इतनी चौड़ी हो गई कि मां कोकिलाबेन को दखल देकर संपत्तियों का बंटवारा करना पड़ा.
कोकिलाबेन ने मुकेश अंबानी को ऑयल रिफाइनरीज और पेट्रोकेमिकल का कारोबार सौंप दिया.
बंटवारे में अनिल अंबानी के हिस्से में रिलायंस की टेलीकॉम, फाइनेंस और एनर्जी यूनिट्स आईं.
दोनों भाइयों ने एक-दूसरे से होड़ या प्रतिस्पर्धा नहीं करने के एक समझौते पर साइन भी किए.
तय हुआ कि मुकेश टेलीकॉम कारोबार में पैर नहीं रखेंगे, जबकि अनिल अंबानी ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल से दूर रहेंगे.
शुरुआत में अनिल अंबानी के कारोबार के लिए स्थितियां अनुकूल रहीं. लेकिन कुछ समय के बाद गिरावट का दौर शुरू हो गया.
दूसरी तरफ मुकेश अंबानी के हिस्से आए कारोबार ने सफलता की राह पकड़ ली.
ये भी देखें
दिल्ली-मुंबई से कोलकाता तक, आज क्या है पेट्रोल का रेट, यहां देखें
दहाड़ रहा ये शेयर... 2 दिन में 30% की तेजी, आज भी 20 फीसदी भागा!
Gold Price Today: सोने की कीमत में ₹630 की मामूली गिरावट, देखें रेट लिस्ट
भारत-पाकिस्तान तनाव... HAL समेत इन शेयरों में 13% तक की तेजी