30 June 2025
BY: Deepak Chaturvedi
देश के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) रिलायंस में कार्यकारी निदेशक की नई भूमिका में होंगे.
यह नियुक्ति रिलायंस की उत्तराधिकार योजना के तहत है, जिसे बीते साल औपचारिक रूप देते हुए अनंत अंबानी, आकाश अंबानी और ईशा अंबानी को गैर-कार्यकारी निदेशकों के रूप में बोर्ड में शामिल किया गया था.
हालांकि, उस समय RIL में तीनों ही सैलरी के हकदार नहीं थे, लेकिन उन्हें 4 लाख रुपये की सिटिंग फीस और सभी को FY2023-24 के लिए 97 लाख रुपये का कमीशन मिला था.
बिजनेस टुडे के मुताबिक, अब RIL की ओर से रविवार को पोस्टल बैलेट नोटिस जारी करते हुए कंपनी के तमाम शेयरधारकों को अनंत अंबानी की नई भूमिका में उनकी सैलरी को लेकर जानकारी दी गई है.
इसमें बताया गया कि रिलायंस के कार्यकारी निदेशक के रूप में प्रॉफिट लिंक्ड कमीशन और अन्य कार्यकारी भत्ते के साथ अनंत को 10 करोड़ से 20 करोड़ रुपये के बीच सालाना वेतन मिलेगा.
नोटिस में कहा गया है कि वेतन, भत्ते और सुविधाओं के अलावा अनंत अंबानी कंपनी के नेट प्रॉफिट के आधार पर पारिश्रमिक पाने के भी हकदार होंगे.
बता दें कि अप्रैल 2024 में अनंत कार्यकारी निदेशक के पद पर पदोन्नत किए गए और उन्हें रिलायंस के एनर्जी पोर्टफोलियो की जिम्मेदारी दी गई है.
अनंत अंबानी ब्राउन यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं और वे Jio प्लेटफॉर्म्स और रिलायंस रिटेल बोर्ड में भी काम करते हैं. साथ ही वह रिलायंस फाउंडेशन व वंतारा प्रोजेक्ट के साथ काम करते हैं.
रिलायंस इंडस्ट्रीज की ओर से कहा गया है कि कार्यकारी निदेशक के रूप में अनंत अंबानी की नियुक्ति कंपनी के हित में होगी.