मगर मुकेश और अनिल अंबानी की बहनों का जिक्र कम ही होता है. उनकी दो बहनें हैं नीना कोठारी और दीप्ती सलगांवकर.
नीना कोठारी लाइमलाइट से दूर रहती हैं, लेकिन वे एक सफल बिजनेसवूमेन के तौर पर पहचानी जाती हैं.
नीना की शादी 1986 में कोठारी एंपायर्स के मालिक भद्रश्याम कोठारी से हुई थी. उनके दो बच्चे हैं.
कैंसर जैसी घातक बीमारी से लंबी जंग लड़ते हुए साल 2015 में उनके पति भद्रश्याम का निधन हो गया था.
नीना कोठारी के दो बच्चे नयनतारा और अर्जुन हैं. नयनतारा की शादी एंटीलिया से ही साल 2019 में हुई थी.
पति के निधन के बाद नीना कोठारी ने अपने पारिवारिक बिजनेस की कमान संभाली और उसे आगे बढ़ा रही हैं.
नीना कोठारी शुगर्स एंड केमिकल्स की चेयरपर्सन हैं. बता दें HC Kothari ग्रुप का साउथ इंडिया में बड़ा नाम है.
नीना अपने कारोबार को आगे बढ़ा रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ करीब 50 करोड़ से ज्यादा है.