08 JUL 2025
By Business Team
मुकेश अंबानी के एक छुटकू शेयर ने कमाल की तेजी दिखाई है. सिर्फ आज ही ये स्टॉक करीब 16 फीसदी चढ़ गया.
मंगलवार के इंट्राडे में Alok Industries के शेयरों में 15.55 प्रतिशत की तेजी आई और यह 23.19 रुपये के दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया.
Alok Industries, मुकेश अंबानी के रिलायंस इंडस्ट्रीज के सर्पोटिव कंपनी है. पिछले महीने में यह शेयर 17.67 प्रतिशत चढ़ गया. कारोबार बंद होने तक यह शेयर 10 फीसदी की तेजी पर था.
बीएसई पर इस शेयर में भारी ट्रेडिंग वॉल्यूम के साथ-साथ कीमत में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिला, क्योंकि आखिरी बार करीब 1.67 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ.
इस शेयर का कारोबार 37.59 करोड़ रुपये रहा, जिससे इसका बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) 11,410.12 करोड़ रुपये हो गया है.
वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज में इक्विटी स्ट्रैटेजी के डायरेक्टर क्रान्ति बाथिनी ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा बांग्लादेश पर 35 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने के बाद आलोक इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी आई है.
इस कदम से भारत का टेक्सटाइल सेक्टर को लाभ मिलने की उम्मीद है. हालांकि, उन्होंने निवेशकों को मौजूदा स्तरों पर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड समर्थित स्टॉक में मुनाफावसूली करने की सलाह दी.
रेलिगेयर ब्रोकिंग के रिटेल रिसर्च के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि सिंह ने इस शेयर को लेकर 25 रुपये का टारगेट दिया है, जिसके बाद इससे बाहर निकलने की सलाह दी है.
मार्च 2025 तक, RIL के पास आलोक इंडस्ट्रीज में 40.01 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि जेएम फाइनेंशियल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी के पास 34.99 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
(नोट- यहां बताए गए अलग-अलग टारगेट ब्रोकरेज के अपने विचार हैं. किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)